#हरदोई:- टड़ियावां- इंटर की छात्रा की बाइक से टकरा कर हुई मौत#
#हरदोई:- टड़ियावां- इंटर की छात्रा की बाइक से टकरा कर हुई मौत#
#हरदोई: टड़ियावां- पढ़ाई करने के बाद साइकिल से घर लौट रही इंटर की छात्रा को तेज़ रफ्तार बाइक ने ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गई। उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां से मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया।छात्रा को यहां लाया जा रहा था।इसी बीच उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। बताया गया है कि टड़ियावां थाने के नदवापुरवा मजरा पाला निवासी रामपाल की 19 वर्षीय पुत्री प्रीती टड़ियावां के अनिल पब्लिक महाविद्यालय मे इंटर की छात्रा थी।सोमवार को छुट्टी होने के बाद प्रीती साइकिल से वापस घर लौट रही थी।इसी बीच रास्ते में खेरिया गांव के पास एक तेज़ रफ्तार बाइक ने उसे ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह ज़ख्मी हो गई। आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां के डाक्टरों ने उसकी हालत नाज़ुक देखते हुए मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। घर वाले प्रीती को ला रहे थे।इसी बीच उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे का पता होते ही छात्रा के घर में कोहराम मच गया। प्रीती तीन बहनें थीं। एक उससे बड़ी और एक बहन उससे छोटी है।पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है, साथ ही हादसे की जांच शुरू कर दी गई है#

No comments