#हरदोई:- टड़ियावां-गांधी जयंती के दिन हादसे में हुई थी बच्चे की मौत, अदालत के आदेश पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज#
#हरदोई:- टड़ियावां-गांधी जयंती के दिन हादसे में हुई थी बच्चे की मौत, अदालत के आदेश पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज#
#टड़ियावां- थाने के पड़री में तार की चपेट में आया था बच्चा#
#हरदोई: मस्जिद में पेड़ काटे जाने के दौरान अचानक बिजली का तार टूटने से बच्चा बुरी तरह झुलस गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अदालत के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ धारा 304-ए के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है#
#बताया गया है कि टड़ियावां थाने के पड़री गांव में गांधी जयंती (2 अक्टूबर) को मस्जिद का पेड़ काटने दौरान बिजली का तार टूट कर गिरने से गांव निवासी फतेह बहादुर का बच्चा अनस बुरी तरह झुलस गया था।उसे सीएचसी ले जाया गया। जहां से मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। अनस की मां फातिमा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा गया है कि गांव निवासी मोहम्मद अहमद पुत्र शकूर व हसीब अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद उर्फ छोटे और कठेठिया गांव निवासी अतीक पुत्र अलीम की लापरवाही से हुए हादसे में उसके बेटे की जान चली गई। फातिमा ने एसीजेएम-4 की अदालत में दी अर्ज़ी में कहा था कि पुलिस ने उसकी तहरीर पर कोई ध्यान नहीं दिया। उसके बाद उसने एसपी से शिकायत भी की,फिर भी कुछ नहीं हुआ। टड़ियावां पुलिस ने अदालत के आदेश पर तीनों लोगों के खिलाफ धारा 304-ए के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है#

No comments