#हरदोई:- अधिवक्ता दिवस पर जिला जज ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किया सम्मानित#
#हरदोई:- अधिवक्ता दिवस पर जिला जज ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किया सम्मानित#
हरदोई: अधिवक्ता दिवस शनिवार को कचहरी स्थित लॉन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान व स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज ने अधिवक्ताओं को अधिवक्ता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने हरदोई बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला जज व अन्य न्यायिक अधिकारीगण को फूल माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया। सभी अधिवक्ताओं ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को नमन किया व उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, महामंत्री अजीत सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकी सिंह, कुनेन्द्रपाल सिंह गौर, इंद्रेस्वर नाथ गुप्ता, उदयवीर सिंह भदौरिया, दिनेश चंद्र अस्थाना, उत्तम सिंह, अमर अवस्थी, सुशील मिश्रा, गोपाल शरण शुक्ल, दिग्विजय सिंह, अलंकार सिंह, संदीप अग्निहोत्री, कुसुमलता, श्रीकृष्ण राजवंशी, दीपक सिंह गौर आदि सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे#

No comments