#उरई:- जालौन- राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान में 33वीं मण्डलीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता की गयी आयोजित, अर्न्तराष्ट्रीय दिव्यांजन दिवस के अवसर पर दिव्यांग खिलाड़ियों की क्रीड़ा प्रतियोगिता की गयी आयोजित, हरी झण्डी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया केन्द्रीय राज्यमंत्री जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने#
#उरई:- जालौन- राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान में 33वीं मण्डलीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता की गयी आयोजित, अर्न्तराष्ट्रीय दिव्यांजन दिवस के अवसर पर दिव्यांग खिलाड़ियों की क्रीड़ा प्रतियोगिता की गयी आयोजित, हरी झण्डी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया केन्द्रीय राज्यमंत्री जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने#
#उरई: जालौन- राजकीय इण्टर कॉलेज के मैदान में 33वीं मण्डलीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं अर्न्तराष्ट्रीय दिव्यांजन दिवस के अवसर पर दिव्यांग खिलाड़ियों की क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें झांसी, ललितपुर और जनपद जालौन के जिला स्तर पर विजेता छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री, भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा व जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने सरस्वती जी मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलन कर प्रतिभागी बच्चों की परेड की सलामी ली गयी तथा खेल शपथ भी दिलायी गयी एवं हरी झण्डी दिखाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने तीनों जनपदों खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मण्डल के तीनों जनपदों के टोलियों द्वारा मुख्य अतिथि के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये इस 02 दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता में प्रथम दिवस 50 मी. बालक, बालिका दौड़ नाटक, लोकगीत, पीटी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद ललितपुर से 180, झांसी से 180 जालौन से 170 बालक बालिकाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। सचिन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जनपद जालौन द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।अन्य सम्मानित अतिथियों में बृजभूषण सिंह एवं अरविन्द सिंह, इस मण्डल स्तरीय रैली का आयोजन सहायक शिक्षा निदेशक, झांसी मण्डल झांसी के निर्देशन में शुरू हुआ।परियोजना निदेशक, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पिण्डारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी जनपद जालौन, ललितपुर, झांसी व जिला समन्वयक जनपद जालौन एवं तीनों जनपद के जिला व्यायाम शिक्षक एवं शिक्षिका, शिक्षक संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित होकर रैली को सफल बनाने में सहयोग किया#

No comments