#हरदोई:- टडियावां- पूर्व प्रधान समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज, अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ मामला, जांच शुरू#
#हरदोई:- टडियावां- पूर्व प्रधान समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज, अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ मामला, जांच शुरू#
#हरदोई: टडियावां- थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर निवासी पूर्व प्रधान नवाब यादव व उनके दो साथियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है#
#सांडी थाना इलाके के ग्राम टीकमपुरवा निवासी कुलदीप पाल ने अदालत में दी अर्जी में बताया टडियावां थाने के ग्राम सिकंदर निवासी पूर्व प्रधान नवाब यादव व उसके साथी सिकंदरपुर के मजरा बजरिया के नदीम के माध्यम से शहर के सटे थाना कोतवाली देहात इलाके के ग्राम महोलिया शिवपार के श्यामसुंदर गुप्ता की गाटा संख्या 865 में 1250 स्क्वायर फीट की प्लाट खरीददारी तय हुई थी, उसने बताया कि बीते वर्ष 17 जुलाई को उसने रजिस्ट्री कार्यालय में चार लाख रूपये देकर पत्नी विभापाल के बैनामा कराया, और रजिस्ट्री का खर्चा भी तीस हज़ार रूपये दे दिए, कुलदीप का आरोप है कि बैनामा कराने के बाद जब प्लाट में नींव रखने गया तो पता चला कि आरोपितों ने उसके साथ धोखाधडी की है, कुलदीप का कहना है कि सच्चाई जानने पर वहां विक्रेता श्याम सुंदर के नाम भूमि ही दर्ज नहीं है, और जालसाजों ने उसके जालसाजों ने किसी और की जमीन को अपनी बताकर उसके हाथों बेंच दिया। जालसाजी का पर्दाफाश होने पर आरोपियों ने कुलदीप को दो लाख रूपये वापस कर दिए, और बाकी पैसों को लेकर आरोपी श्यामसुंदर गुप्ता ने उसे फर्जी चेक दे दी, कुलदीप का कहना है कि आरोपी ने उसे पैसे देने के लिए टडियावां चौराहा पर बीती 30 सितंबर को बुलाया, आरोप है कि जहां पर उसे गाली गलौज करते हुए जानमाल की धमकी दी। इस घटना को लेकर उसने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाही नहीं की गई, इसके बाद उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया, पुलिस ने अदालत के आदेश पर पूर्व प्रधान समेत तीन आरोपितों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है#
No comments