#उरई: जालौन- मंडलायुक्त झांसी ने किया कालपी के पुरातत्व स्थलों का निरीक्षण#
#उरई: जालौन- मंडलायुक्त झांसी ने किया कालपी के पुरातत्व स्थलों का निरीक्षण#
#उरई: जालौन- मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी डॉ. आदर्श सिंह ने कालपी में पर्यटन की संभावनाओं के दृष्टिगत लोधी शाह का मकबरा, ब्रिटिश सिमेट्री, फोर्ट की दीवार को देखा जो कि यह तीनों स्थल एएस आई भारती पुरात्तत्व सर्वेक्षण के इन सभी स्मारकों का रखरखाव एवं संरक्षित किया जाता है। मंडलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि चौरासी गुम्बद में शौचालय की व्यवस्था की जाए साथ ही और अधिक सुंदरीकरण किये जायें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कालपी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे#
गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments