Breaking News

#उरई: जालौन- संदिग्ध हालत पति की मौत का जिम्मेदार बताया महिला ने ससुराजनों को, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा करवाये जाने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन#


#उरई: जालौन- संदिग्ध हालत पति की मौत का जिम्मेदार बताया महिला ने ससुराजनों को, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा करवाये जाने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन#

#उरई: जालौन- संदिग्ध हालत में पति की मौत का जिम्मेदार ससुराजनों पर लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाये जाने की मांग को लेकर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनोज अहिरवार के नेतृत्व में पीड़ित महिला ने परिजनों साथ आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट कर न्याय की गुहार लगाई है।इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने एक सप्ताह का समय देते हुए कार्यवाही का आश्वासन पीड़ित महिला व परिजनों को दिया है।रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनोज अहिरवार के नेतृत्व में पीड़ित महिला वंदना देवी पत्नी स्व. प्रदीप कुमार निवासी नया पटेलनगर, आरटीओ कार्यालय के सामने, कोतवाली उरई अपने पिता मेवालाल, भाई देवेंद्र कुमार, राहुल, मां मुन्नी देवी, भावी रेखा देवी आदि के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट करते हुए बताया कि 03 जून 22 को प्रार्थनी के पति की उसकी ससुराल में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी।पीड़ित महिला का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही वह अपनी ससुराल नया पटेलनगर आयी तो देखा कि उसके पति की फांसी के फंदे से लटने मौत हुई है जबकि उसके पति का शव जमीन पर पड़ा मिला था।महिला का आरोप है कि मेरे पति की हत्या पति के मामा पिंटू, ननद प्रियंका, अजय (छोटू) आदि ने मेरे पति फांसी लगाकर हत्या की है।पीड़ित महिला का कहना है उसके एक पुत्र व एक पुत्री नाबालिग है। महिला का कहना है कि 11 दिसंबर की शाम 6 बजे उसके चचिया सास सावित्री देवी, रामदेवी उसके घर आयी और एकराय होकर गाली गलौज करने लगी जिसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने जमीन पर पटक कर मारपीट कर डाली और धमकी देते हुए कहा कि जैसे तुम्हारे पति को मारा वैसे ही तुम्हें जान से मार देगे।पीडित महिला का आरोप है कि घटना की लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस से लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों दी गयी इसके बाद भी पीड़ित को न्याय नहीं मिल सका#

रिपोर्टर: गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments