#हरदोई:- माधोगंज- बुनियादी दक्षताओं के विकास को लेकर दिया गया प्रशिक्षण#
#हरदोई:- माधोगंज- बुनियादी दक्षताओं के विकास को लेकर दिया गया प्रशिक्षण#
#हरदोई: माधोगंज- बीआरसी पर एफ एल एन प्रशिक्षण के दूसरे दिन गणित के अंतर्गत बुनियादी दक्षताओं के विकास को लेकर गतिविधि आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया गया।संदर्भ दाता के रूप में एआरपी कुलदीप सिंह ,केआरपी व नोडल शिक्षक संकुल नीरज कुमार गुप्ता, केआरपी प्रीतम सिंह, प्रथम संस्था के सदस्य सुनील कुमार व सुमित शुक्ला ने शिक्षण कार्य मे रुचि प्रदान करने के बारे में तकनीकी जानकारी दी। प्रशिक्षण में 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।अंत में लिंक के माध्यम से क्विज प्रतियोगिता हुई व दो दिन का फीडबैक दिया गया#

No comments