Breaking News

#हरदोई:- विश्व स्वयंसेवक दिवस पर किए अनेकों स्वयंसेवी कार्य#


#हरदोई:- विश्व स्वयंसेवक दिवस पर किए अनेकों स्वयंसेवी कार्य#

#हरदोई: विश्व स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न विकास खंडों में वृक्षारोपण, सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता, गंगा नदी की स्वच्छता संबंधी गोष्ठी एवं अन्य कई कार्यक्रम कर आम जनमानस को स्वयंसेवा का उदाहरण दिया गया। जिससे इस भावना को सभी जन अपने अंदर विकसित करने हेतु प्रोत्साहित हों। इस अवसर पर नमामि गंगे परियोजना के गंगा दूतों और स्पियरहेड सदस्यों ने भी गंगा ब्लॉक-बिलग्राम में स्वच्छता, वृक्षारोपण और गोष्ठी कर गंगा ग्राम के नागरिकों को गंगा की निर्मलता और अविरलता को बनाए रखने में उनके स्वयंसेवा आधारित कार्यों का महत्व बताया।इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे, अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि विश्व स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर बिलग्राम ब्लॉक के गंगा ग्रामों में विभिन्न स्वयंसेवा आधारित कार्य कर आम जनमानस को भी स्वयंसेवा के लिए तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया गया।जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न ब्लॉकों में तैनात राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों, ग्रामीण स्तर पर अपने गांव के लिए कार्य कर रहे युवा मंडल सदस्यों द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्य कर स्वतंसेवा का संदेश दिया गया।अहिरोरी विकास खण्ड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास सिंह, सुरसा के मृदुल अवस्थी द्वारा वृक्षारोपण कर स्वयंसेवा से पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया गया#

No comments