#हरदोई:- प्रदेश सरकार की प्लेट लगाकर धड़ल्ले से शादियों में बुकिंग हो रही गाड़ियां, गाड़ियों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखाकर पब्लिक को दिखा रहे रौब#
#हरदोई:- प्रदेश सरकार की प्लेट लगाकर धड़ल्ले से शादियों में बुकिंग हो रही गाड़ियां, गाड़ियों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखाकर पब्लिक को दिखा रहे रौब#
#हरदोई: शासन व प्रशासन के नियमों को ताक पर रख, गाड़ियों की नंबर प्लेट पर धड़ल्ले से लिखा जा रहा, उत्तर प्रदेश सरकार, और गाड़ियों को शादी ब्याह में बुकिंग कर पब्लिक में गाली गलौज कर पब्लिक को रौब दिखाने का हो रहा कार्य। आपको बता दें कि आज कल ऐसे लोग फैशन बनाकर आम जनमानस में भौकाल बनाने का कार्य करके चार पहिया गाड़ियों पर, उत्तर प्रदेश सरकार, की नंबर प्लेट व अन्य तरह से उत्तर प्रदेश सरकार लिखाकर शादियों व पार्टियों में पब्लिक प्लेस में गाली गलौज कर आमजनमनस में रौब दिखाते हैं और पब्लिक को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि उनकी गाड़ी की वैल्यू सरकार से ज्यादा है। हालांकि शासन द्वारा गाड़ियों पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखाना मना करते हुए संबंधित अधिकारियों को उनका चालान काटने को समय समय पर निर्देशित किया जाता है#

No comments