#हरदोई:- बैंक मित्र से हुई लूट का गठित सात टीमें भी नही कर सकी खुलासा, पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली#
#हरदोई:- बैंक मित्र से हुई लूट का गठित सात टीमें भी नही कर सकी खुलासा, पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली#
#हरदोई: शाहाबाद। 5 दिन पूर्व शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के जमुरा रोड पर नगला गणेश मोड़ पर बैंक मित्र एवं जनसेवा केंद्र संचालक से हुई तीन लाख 10 हजार की लूट के मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली हैं।पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद गठित टीमों द्वारा शाहाबाद और मझिला पुलिस सहित एसओजी क्राइम ब्रांच की टीमों द्वारा कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर पुलिस ने लगभग 2 दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिये उठाया और पूछताछ करने के बाद 7 से 8 लोगों को छोड़ दिया। बतातें चलें कि पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, एडिशन एसपी दुर्गेश कुमार सिंह भी घटना के बाद जल्द खुलासे की बात तो करते नजर आए थे, लेकिन 05 दिन बीत जाने पर भी पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ नही लगा। हिरासत में लिये गए लोगों से पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पूछताछ की और अलग अलग टीमों के साथ खुद एसपी ने क्षेत्र में कांबिंग की।घटना के तीसरे दिन भी एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह और सीओ हेमन्त उपाध्याय घटना के सम्बंध में पल पल की जानकारी जुटाते रहे लेकिन घटना के तह तक नही पँहुच सके। घटना के जल्द खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस के अलावा एसओजी क्राइम ब्रांच और एसटीएफ सहित 07 टीमों को लगाया गया। एएसपी और स्थानीय पुलिस के बीच घटना को लेकर गहन मंथन लगातार चल रहा है। लेकिन पुलिस आरोपियों तक नही पहुंच पाई। इस बीच पुलिस का आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा खोखला साबित हो रहा है। बैंक मित्र से 05 दिन पूर्व हुई लूट की घटना से पुलिसिया कार्यशैली सहित एसपी के अपराध रोकथाम के दावों को झकझोर कर रख दिया।वहीं 05 दिन बाद भी घटना का खुलासा न कर पाना स्थानीय पुलिस सहित एसपी द्वारा गठित टीमों पर सवालिया प्रश्नचिन्ह लगा रहा है#

No comments