#हरदोई:- 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय हरदोई में सामने आई बड़ी लापरवाही, यहा दिव्यागों की पीड़ा न डॉक्टर समझे न कर्मचारी#
#हरदोई:- 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय हरदोई में सामने आई बड़ी लापरवाही, यहा दिव्यागों की पीड़ा न डॉक्टर समझे न कर्मचारी#
#हरदोई: 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय हरदोई में प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दिव्यागों को महीनों चक्कर लगाने पड़ रहे है। यहा पर कर्मचारियों के साथ डॉक्टर भी इनकी पीड़ा को नही समझ पा रहे है। भीषण सर्दी में एक काम के लिए महीनों चक्कर लगाने पड़ रहे है। दिव्यागों के प्रति सरकार संवेदनशील है। लेकिन 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय हरदोई पूरी तरह लापरवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुच रहे दिव्यागों की पीड़ा न डॉक्टर समझ पा रहे न ही कर्मचारी दिव्यागों को महीनों से दौड़ाया जा रहा है। जब कि उनमें से कुछ लोग ऐसे है जिनके दोनों पैर खराब है वे बिना सहारे के चल नही सकते मजबूरी में उन्हें स्वजन को लेकर आना पड़ रहा है। एक काम के लिए महीनों चक्कर लगाने से खर्च भी ज्यादा होता है और परेशानी भी। एक दिन बैठता है दिव्याग बोर्ड 100 शैय्या संयुक्तचिकित्सालय की न्यू ओ पी डी भवन में सप्ताह में सोमवार को दिव्याग बोर्ड बैठता है। पूरे जिले के दिव्यागों का प्रमाण पत्र यही बनता है इस लिए भीड़ बहुत ज्यादा होती है बोर्ड व फार्म जमा करने के काउंटर के सामने लम्बी लाइन लगी हुई थी दिसम्बर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी में दिव्याग व उनके स्वजन सर्दी से कांप रहे थे घन्टो लाइन में लगने के बाद जब दिव्याग डॉक्टर के सामने पहुचते थे खानापूर्ति करके फार्म जमा कर लिया जा रहा था कुछ दिव्याग व्यक्ति ऐसे है जिन्हों ने दिपावली के पहले जाच कराई थी आज तक डॉक्टर ने रिपोर्ट नही लगाई है वे निराश होकर लौट रहे थे, फिर शुरू हुई दलाली, कई वर्षों से 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय हरदोई में दिव्याग बोर्ड के सामने चिकित्सालय के डॉक्टर लोग कर्मचारियों से दलाली कराते है जिससे कि 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय हरदोई में दलाली का सिलसिला बहुत तेजी से चल रहा है।जहाँ तक कि डॉक्टर व कर्मचारियों ने जनपद के हर ब्लाक की ग्राम पंचायतों में एक दलाल तैयार कर रखा है#
No comments