Breaking News

#हरदोई:- 11 फरवरी को मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन#


#हरदोई:- 11 फरवरी को मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन#

#हरदोई: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान एवं जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई राज कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में 11 फरवरी 2023 को मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर आज जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार न्यायिक अधिकारियों के साथ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला जज सुधाकर दुबे द्वारा बैठक की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में 138 एन0 आई0 एक्ट संबंधी मामलों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किये जाने के संबंध में न्यायिक अधिकारियों को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देश दिए गए। जिससे 138 एन0आई0 एक्ट संबंधी मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण किया जा सके औऱ लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय अंशुमाली पाण्डेय,सिविल जज जू0डि0 ऋचा शुक्ला व अंकिता सिंह आदि मौजूद रहे#

No comments