Breaking News

#हरदोई:- जिला पंचायत की आगामी बैठक 13 जनवरी को#


#हरदोई:- जिला पंचायत की आगामी बैठक 13 जनवरी को#

#हरदोई: अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत स्वाती जैन ने बताया है कि जिला पंचायत हरदोई की आगामी बैठक 13 जनवरी 2023 दिन शुक्रवार को समय 12. 30 बजे अपरान्ह से अध्यक्ष, जिला पंचायत हरदोई की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार में आहूत की गयी है। उन्होंने निर्वाचित/ पदेन सदस्यगणों से कहा है कि बैठक में प्रतिभाग करने का कष्ट करें#

No comments