#हरदोई:- प्रदीप पाठक वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता द्वारा आज दिनांक 15- 01- 2023 दिन रविवार मकर संक्राति के पावन अवसर पर पाठक जी के निजी आवास सरांय थोक पाश्चिमी में पूड़ी, हलवा भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया#
#हरदोई:- प्रदीप पाठक वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता द्वारा आज दिनांक 15- 01- 2023 दिन रविवार मकर संक्राति के पावन अवसर पर पाठक जी के निजी आवास सरांय थोक पाश्चिमी में पूड़ी, हलवा भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया#
#हरदोई: आयोजित भण्डारे में सम्मानित वार्ड एवं नगर वासी साथीयों ने उपस्थिति होकर प्रभु श्रीराम जी का गुणगान करने के उपरांत भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। उक्त शुभ अवसर पर सुभाष पाण्डेय 'नगर निकाय प्रभारी' टिंकू त्रिवेदी, जितेन्द्र श्रीवास्तव, डी0पी0 सिंह चौहान, प्रदीप यादव, अजीत उपाध्यय 'नगर अध्यक्ष' सुमित त्रिपाठी, अजीत सिंह बब्बन, प्रियम मिश्रा, सूरज पाठक, सचिन मिश्रा, प्रवीण सिंह, गौरव शुक्ला, जगदीश्वर गुप्ता 'जग्गा', दिवाकर शुक्ला, के.डी. शुक्ला, अम्बुज शुक्ला, प्रियम त्रिपाठी, पी.पी. मिश्रा, गौरव दीक्षित, पुनीत दीक्षित, राम सिंह भवानी, रोहित सिंह, हरिशचंद्र कुशवाह, राजेंद्र कश्यप, महेन्द्र कश्यप, आशीष मिश्रा, प्रभु शंकर, सुशील गुप्ता, धीरज कुमार कश्यप, आकाश पाठक आदि वरिष्ठगण, मौजूद रहे/ प्रदीप पाठक वरिष्ठ भाजपा नेता#
No comments