Breaking News

#हरदोई:- आज दिनंक 14/01/2023 को नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान मे जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रतिमा वर्मा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत सहभागिता दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन ग्राम नगरा लोथू ब्लॉक शाहाबाद में किया गया#


#हरदोई:- आज दिनंक 14/01/2023 को नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान मे जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रतिमा वर्मा के निर्देशानुसार  राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत सहभागिता दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन ग्राम नगरा लोथू ब्लॉक शाहाबाद में  किया गया#

#हरदोई: तथा। और उसके बाद एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया।जिसमे बहुत से प्रतिभागियों ने हिस्सा  लिया। जिसमे वहाँ के ग्राम प्रधान श्री जय सिंह यादव व श्री राजीव नयन दीक्षित  सामाजिक कार्यकर्ता और मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक शिखर त्रिपाठी के द्वारा प्रथम स्थान अभिलाषा शुक्ला, द्वितीय स्थान जमन खान तथा तृतीय स्थान अयान खान को प्राप्त हुआ#

रिपोर्टर: शिखर त्रिपाठी- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments