#रायबरेली:- घने कोहरे के बीच चाय की दुकान में घुसा डंपर, 6 लोगों की मौत, पांच घायल, घने कोहरे के बीच ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और डम्फर चाय दुकान में घुसते हुए नहर में कूदा#
#रायबरेली:- घने कोहरे के बीच चाय की दुकान में घुसा डंपर, 6 लोगों की मौत, पांच घायल, घने कोहरे के बीच ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और डम्फर चाय दुकान में घुसते हुए नहर में कूदा#
#रायबरेली: जहां भीषण ठंड अपना कहर बरपा रही है वही भीषण कोहरा भी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है इस भीषण कोहरे के बीच एक्सीडेंट का सिलसिला जारी है, जनपद रायबरेली के गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र ताला निकट खगिया में एक बार फिर भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों ने अपनी जान गवा दी वही दो घायल बताए जा रहे हैं। हादसा घने कोहरे के कारण बताया जा रहा है वही डंफक कानपुर का है। जोकि घने कोहरे के बीच अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में जा घुसा। घटना में जहां 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी वही डंपर की चपेट में आकर पास बनी नहर में जा गिरे जिससे पानी में गिरने के बाद लोगों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोग पानी में कूदकर बचाओ राहत कार्य जारी किया तो मौतों का सिलसिला शुरू हुआ। जहां डीएम के अनुसार 6 लोगों की मरने की पुष्टि की गई। वही 5 घायल बताया गया वही मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। रायबरेली बांदा-बहराइच स्टेट हाईवे पर गुरबक्शगंज के ताला निकट खगिया खेड़ा गांव के पास बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक डंपर सुबह सुबह कोहरे के बीच 8 बजे के लगभग चाय की दुकान में जा घुसा। डंपर दुकान में घुसते ही हड़कंप मच गया आधा दर्जन से अधिक लोगों को रौंदते हुए डंपर नहर में जा घुसा। देखते ही देखते दुकान में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, आधा दर्जन से अधिक घायल हो गए, राहत व बचाव कार्य जारी किया गया तो हड़कम्प बढ़ता ही चला गया और नहर में डम्फर के साथ गिरे लोगों को मृत अवस्था मे बाहर निकाला गया। मौके पर प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य में जुटे लोगो ने लगभग 6 शवो को इकट्ठा किया गया। पहले 3 लोगों की और मौत बताई जा रही थी लेकिन बचाव राहत कार्य मे इस भीषण हादसे में अभी तक कुल 6 लोगों के मरने की पुष्टि की गयी है। वही 5 घायल हुए है। ड्राइवर को लोगों ने हिरासत में लिया है वही डंपर कानपुर का बताया जा रहा है। स्थानी मामला होने के चलते इस घटना की खबर सुनकर भीड़ का मजमा लग गया वही मौके पर परिजनों ने अपने- अपने शवो की पहचान की तो परिजनों के बीच हाहाकार मच गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व प्रशासन को दी गई तो गुरबक्श गंज पुलिस व प्रशासन ने एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ राहत व बचाव कार्य शुरू किया। बताया जाता है कि रायबरेली के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के बछरावां रोड पर ताला निकट खगिया खेड़ा के पास सुबह घने कोहरे के बीच एक अनियंत्रित डंपर चाय की दुकान में जाकर घुस गया।बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह दर्जनों लोग चाय की दुकान पर चाय पीने व आग तापने पहुंचे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार बछरावां से लालगंज की तरफ जा रहा डंपर अनियंत्रित होकर चाय की गुमटी पर खड़े लोगों को रौंदते हुए नहर में चला गया। हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है, जिनकी पहचान कराई जा रही है। सभी मृतक खागिया खेड़ा गांव के लोधी बिरादरी के बताए जा रहे हैं। मौके पर गुरबख्शगंज पुलिस सहित क्षेत्राधिकारी स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शाम तक जारी रहा कि कही नहर में कोई और शव तो नही है। उक्त हादसा सुबह करीब 8 बजे के लगभग का बताया जा रहा है। जो खगिया खेड़ा गांव के लोग आग तापते हुए गुमटी पर चाय पीने के लिए खड़े थे। तभी यह हादसा हुआ, फिर हाल ललई लोधी, रवीन्द्र लोधी, वृन्दावन लोधी, संतोष लोधी, शिव मोहन लोधी, लल्लू लोधी की मौत की पुष्टि हुई है। वही पांच घायलो में दीपेंद्र लोधी, राम प्रकाश लोधी, श्रवण लोधी, अनूप लोधी अशोक बाजपेयी बताया गया है। घटना की खबर सुनकर जहां स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच कर परिवारी जनों से मिले इसके साथ ही सपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र यादव सहित अन्य नेताओं का घटनास्थल में आने- जाने का सिलसिला जारी रहा।घटना की खबर सुनकर डीआईजी सहित पुलिस अधीक्षक रायबरेली स्थानिक कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रही#

No comments