Breaking News

#हरदोई:- बघौली- थाना प्रभारी ने वितरित किए गरीबों में कंबल#


#हरदोई:- बघौली- थाना प्रभारी ने वितरित किए गरीबों में कंबल#

#हरदोई: बघौली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बन्नापुर में रविवार को थाना प्रभारी ज्ञानेश दुबे व समाजसेवी मंजूर हसन ने गरीबों को कंबल वितरण किया। थाना प्रभारी द्वारा वितरण किए गए कंबल लेकर गरीबों के चेहरे खिल उठे श्री दुवे द्वारा लगभग 20 कंबल ठंड में ठिठुरते गरीब ग्रामीणों को वितरित किए गए। इस भीषण ठंड में गरीब कमजोर जरूरतमन्दों ने कम्बल पाकर खुशी का इजहार करते हुए थानाध्यक्ष को दुआएं दीं। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने श्री दुवे द्वारा किए गए इस नेक कार्य की सराहना की#

No comments