#हरदोई:- माधौगंज- गरीब जरूरतमन्दों को ग्राम प्रधान ने वितरित किए कम्बल#
#हरदोई:- माधौगंज- गरीब जरूरतमन्दों को ग्राम प्रधान ने वितरित किए कम्बल#
#हरदोई: माधौगंज- शीत लहर से गरीबो को राहत प्रदान करने के लिए ग्राम प्रधान ने वितिरित किए कंबल, कंबल पाकर गरीबो ने प्रधान को दी दुआएं।विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पड़रा लखनपुर में रविवार की दोपहर ग्राम प्रधान शिवेंद्र सिंह पशु चिकित्साधारी एस के वर्मा, डॉक्टर गीता पटेल, अनुभव पटेल ने गांव के गरीब परिवार की महिला पुरुष राधा देवी, राज रानी, सर्वेश, देवकी, रजाना, लक्ष्मन, मूला, कैलाशा, शिवरानी, कलावती, देवकी, जीत कुमारी, सीताराम, रामदयाल, मिश्री, छेदाना महादेवी को शीत लहर से राहत दिलाने की लिए कंबल प्रदान किए शर्दी में प्रधान द्वारा गांव के गरीबो को कंबल प्रदान किए जाने पर समाजसेवी व गांव के लोगो ने उनके द्वारा किए गए कार्य की सराहना की। इस मौके पर कमलेश द्विवेदी, विनोद वर्मा शुभम ठाकुर, आदि गांव के लोग मौजूद रहे#
Post Comment
No comments