#रायबरेली:- छतोह और डीह ब्लॉक के क्षेत्रों मे बने शौचालय बने शोपीस, छतोह व डीह ब्लॉक महकमें पर उठे सवाल#
#रायबरेली:- छतोह और डीह ब्लॉक के क्षेत्रों मे बने शौचालय बने शोपीस, छतोह व डीह ब्लॉक महकमें पर उठे सवाल#
#रायबरेली: शौचालयों पर प्रतिमाह खर्च हो रहें लाखों रुपए चढ़े भ्रष्टाचार की भेंट स्नान घर, सामुदायिक शौचालय बन्द, सरकारी सिस्टम में गोलमाल, स्नान घरों में लटक रहें ताले- सूबे की योगी सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर एक ग्राम पंचायत में भारी भरकम बजट खर्च करने के बाद सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जिससे बहू बेटीयों को शौच के लिए बाहर न जाना पड़े यही नहीं सरकार के सख्त आदेश कि बने समुदायिक शौचालय को नियमानुसार खोला जाएं लेकिन सरकार की फजीहत कराने में लगा छतोह और डीह ब्लॉक का महकमा मनमाने रवैए से ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।मामला विकास खंड छतोह और डीह से जहां आज भी ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक शौचालयों में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं। इस मामले में जनपद के आला अधिकारी भी मौन है।भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए बंद पड़े शौचालयो पर लाखों रुपयों की धनराशि प्रतिमाह खर्च की जा रही है।स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोडो खर्च कर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों और स्नान घर का निर्माण किया गया है कि गांव के ग्रामीण को शौच और स्नान के लिए कोई असुविधा न हो पर सरकारी तंत्र की लापरवाही के चलते अधिकांश गांवों में सामुदायिक शौचालयों में ताले लटक रहें। आपको बता दें कि एक तरफ जहां हर ग्राम पंचायत में एक स्नान घर सामुदायिक शौचालय बनाकर सरकार बड़ी उपलब्धि के रुप में पेश कर रहीं हैं वहीं ब्लॉक से लेकर जनपद के भ्रष्ट जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ज्यादातर सामुदायिक शौचालय पर ताले लटके हैं अगर कहीं पर ताला खुला भी है तो वहां गंदगी का भारी अंबार लगा है।स्थानीय लोगों को आज भी सामुदायिक शौचालय का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पत्रकार टीम ब्लॉक क्षेत्रो की गांव पहुची तो स्थानीय लोगों ने पूरी कहानी खोल कर रख दी। लोगों का कहना हैं आज भी लोग खुले में शौच को जा रहे हैं यहां तक कि घर की बहू बेटी भी खुले में शौच को जाने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है या तो सरकार बंद पड़े शौचालय को गिरवा दे या फिर इन्हें कागज पर ही नहीं धरातल पर भी चालू करने के लिए कोई ठोस कदम उठाए। ग्रामीणों की मांग है कि बंद पड़े शौचालयो में जिस तरह से सरकारी धन रखरखाव और सफाई के नाम पर निकाला जा रहा है उनके ऊपर ठोस कार्रवाई करते हुए धनराशि की वसूली भी की जाए।मामला मेरे जानकारी में नहीं है मैं मीटिंग में हूं मेरे वाट्सएप पर डीटेल भेज दीजिए मै दिखवा लेती हूँ। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव#
No comments