Breaking News

#रायबरेली:- सऊदी कमाने गये बेटे से माँ का संपर्क टूटा, घर नही लौटने पर मां ने/ सरकार सहित/ डीएम से लगाई गुहार/ उन्नाव के मौरावां निवासियों की मदद से एक लाख खर्च कर कृषि के वीजा पर भेजा था विदेश, आठ साल से टूटा सम्पर्क#


#रायबरेली:- सऊदी कमाने गये बेटे से माँ का संपर्क टूटा, घर नही लौटने पर मां ने/ सरकार सहित/ डीएम से लगाई गुहार/ उन्नाव के मौरावां निवासियों की मदद से एक लाख खर्च कर कृषि के वीजा पर भेजा था विदेश, आठ साल से टूटा सम्पर्क#

#रायबरेली: जनपद में एक पीड़ित माँ ने अपने बेटे को सऊदी अरब से वापस बुलाने के लिए जिलाधिकारी सहित सरकार से न्याय की गुहार लगाई है रायबरेली कप्तान माला श्रीवास्तव की चौखट पर पहुंची परिवार संग पीड़ित मां जिला अधिकारी को रो- रो कर अपना दुखड़ा सुनाया, उस माँ के दर्द को सुनकर भाऊक हुई जिलाधिकारी ने मां को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उसके बेटे का पता लगाया जाएगा।जानकारी अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के कप्तान का पुरवा कर रहने वाला युवक विपिन कुमार पटेल 2009 में सऊदी कमाने गया था, कुछ दिनों तक फोन से बात हुई उसके बाद फिर 2014 से फोन पर बात नही हो पाई, लगभग 14 साल बीत जाने के बाद भी एक मां अपने बेटे का इंतजार कर रही है कि मेरा बेटा कब घर आएगा। मां को यह चिंता सता रही है कि उसका लड़का सऊदी में किसी बड़ी मुसीबत में तो नही फंस गया। जिससे उसकी कोई पता न सूचना नहीं मिल पा रही है। फिर हाल मां ने रायबरेली जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के माध्यम से मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है कि हमारे बेटे को सुरक्षित ढूंढ कर भारत देश वापस लाया जाए।पीड़ित महिला ने बताया कि उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र के रहने वाले वीरेंद्र यादव व महेंद्र ने कृषि वीजा के नाम पर उसके पुत्र विपिन कुमार को सऊदी अरब ले गए थे जिसमें लगभग एक लाख ₹ 100000 का खर्चा आया था, मेरा भाई उसे एयरपोर्ट तक छोड़ने भी गया, सही सलामत सऊदी अरब पहुंचने के बाद कई सालों तक उसके बेटे से बात भी हुई लेकिन अचानक संपर्क टूट गया उसके बेटे को ले जाने वाले भी कुछ सही जवाब देने को तैयार नहीं है ऐसे में काफी दिनों से अपने बेटे का पता लगाने के बाद थक हार कर आखिरकार उस पीड़ित मानी प्रशासन और सरकार का दरवाजा खटखटाया है अब प्रशासन व सरकार उस पीड़ित मां को उसके बेटे से कब मिलाती है यह तो पता नहीं फिर हाल मां का लगातार रो रो कर बुरा हाल है वही बहन की शादी में भी भाई के ना पहुंचने पर अब बहन भी रो- रोकर अपने भाई के लिए परेशान है#

No comments