Breaking News

#लखनऊ:- आशियाना- अलाव में सभा का आयोजन कर कैंडल के साथ लिया नशामुक्त संकल्प#

#लखनऊ:- आशियाना- अलाव में सभा का आयोजन कर कैंडल के साथ लिया नशामुक्त संकल्प#

#लखनऊ:- आशियाना- अलाव में सभा का आयोजन कर कैंडल के साथ लिया नशामुक्त संकल्प#

#लखनऊ:- आशियाना- अलाव में सभा का आयोजन कर कैंडल के साथ लिया नशामुक्त संकल्प#


#लखनऊ:- आशियाना- अलाव में सभा का आयोजन कर कैंडल के साथ लिया नशामुक्त संकल्प#

#लखनऊ: आशियाना- युवा दिवस की पूर्व संध्या पर अन्नपूर्णा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, आशियाना में महिला नशा मुक्त अभियान की टीम और नशामुक्त सेनानियों ने नशा मुक्त हिन्दुस्तान बनाने की मुहिम में लखनऊ का हर युवा को नशा मुक्त अभियान से जोड़ने का संकल्प लिया। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री श्री कौशल किशोर जी के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत युवा दिवस की पूर्व संध्या पर उपस्थित महिला प्रकोष्ठ की टीम ने हाथ में कैंडल लेकर के स्कूल और कॉलेजों के सभी बच्चों को नशा मुक्त अभियान से जोड़ने और अपने परिवार को और लखनऊ शहर को नशामुक्त करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित सभा में सबसे ज्यादा युवा शक्ति वाले देश भारत को स्वस्थ, समृद्ध, शारीरिक और मानसिक रूप से पूरे विश्व में सर्वोच्च बनाने के लिए स्वामी जी द्वारा छोड़ी गई भूमि को चरितार्थ करने हेतु युवाओं को नशा मुक्त बनाने का संदेश दिया गया। उन्होंने सभी को संदेश दिया कि नई गृहस्थी और विवाह करने वाले युवक और युवतियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनका जीवन साथी जो भी बने वह हर प्रकार के नशे से दूर रहे क्योंकि यदि नशा नहीं रहेगा तो घर में सुख और समृद्धि का वास स्वत: ही हो जाएगा। समाज सेविका व शिक्षिका रीना त्रिपाठी जी ने कहा कि अपने अभूतपूर्व संबोधन में प्रकांड विद्वान भारतीय दर्शन के दर्शन शास्त्री स्वामी विवेकानंद जी ने बहुत पहले ही देश और दुनिया को धर्म और नैतिकता की शिक्षा देते हुए गीता को सभी धर्मों का आधार और भारत के युवाओं को सभी धर्मों का प्रणेता घोषित कर, जो सर्वोच्चता प्रदान की वह कुर्बानी मार्गदर्शन बेकार ना जाए, इसके लिए जरूरी है कि देश का प्रत्येक युवा संकल्प के साथ हर प्रकार के नशे का त्याग करें। युवाओं को अपनी पूरी ऊर्जा को देश के विकास, संपन्नता और समृद्धि के अर्जन में लगनी होगी। सैकड़ों की संख्या में नव युवकों और महिला नशा मुक्त सेनानियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।सभी ने हाथ में कैंडल लेकर के जलती हुई आग के अलाव में नशामुक्त भारत बनाने के लिए हर युवा तक संदेश पहुंचाने का और नशामुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया#

सम्पादक:- डीपी सिंह चौहान एड.- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments