#हरदोई:- बावन- संसार में केवल हरि भजन ही सत्य है शेष सब नश्वर है/ शालिनी बाई#
#हरदोई:- बावन- संसार में केवल हरि भजन ही सत्य है शेष सब नश्वर है/ शालिनी बाई#
#हरदोई: बावन थाना क्षेत्र के मुगलापुर गांव मे मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय सदभावना संत सम्मेलन मे मंगलवार को महात्मा शालिनी बाई ने कहा क़ि उमा कहउँ मैं अनुभव अपना। सत हरि भजन जगत् सब सपना, बताया क़ि यह सारा जगत सपना है,जिस प्रकार सपने की कमाई व्यर्थ रहती है,ऐसे संसार के सारे कार्य व्यर्थ हैI संसार में केवल हरि भजन ही सत्य हैI पर वह हरि भजन क्या है उसको नहीं समझते और मन माने साधन कर रहे हैँ Iवे केवल पशुओं के तरह फिर रहे हैँ Iगीता के विद्वान तो अवश्य हैँ, पाठ भी करते हैँ, पर उनके आँखों पर तेली के बैल की नाई पट्टी बंधी हुई है,पढ़ते हैँ पर उस जगह को कब समझना है जिसके लिए गीता में भगवान ने कहा है कि वहां सूर्य, चन्द्रमा, अग्नि की रोशनी नहीं, वहाँ स्वयं प्रकाश है और जहाँ जाकर जीव वापिस नहीं लौटता वह मेरा परम धाम है। तभी महात्मा सुदासानन्द ने कहा क़ि क्या शरीर छूटने के बाद लख चौरासी में या रूह कब्र में बन्द हो जायेगी तब जानोगे।कोल्हू के बैल अपनी ओर से तो कई कोसों दूर चलता है परन्तु शाम को जब खुलता है स्वयं को उसी स्थान पर पाता है जहाँ पर कि सबेरे बंधा था। आज ठीक संसार का यही गति है। राजस्थान में एक आदमी को बहुत ज़रुरी कोई काम था। उसने शीघ्र पहुँचने के लीये एक ऊँट लिया। उस पर बैठ कर बड़ी तेजी से भागता हुआ चला। अक्समात् उसके हाथों से नकेल छूट गई,पर ऊँट को कैसे रोके। तब रास्ते में चलते हुये राहगीर ने पूछा, भाई ऊँट वाले। कहां जा रहे हो। जो इतने तेजी से ऊँट को भगाये लिए जा रहे हो। वह कहने लगा, भाई। जहां ऊँट ले जायेगा। इसी प्रकार तुम लोगों को पता नहीं कि कहाँ जाना है। जिधर भी तुम्हारा मन रूपी ऊँट ले जायेगा तुम उधर ही जाओगे, तुम समझते होगे कि बड़े, बड़े जगत गुरू महामण्डलेश्वर राजऋषि इत्यादि जरूर जानते होंगे कि मन को किस प्रकार काबू किया जाये पर उसमें कोई नहीं जानता। इस मौके पर रामराज सिंह सोनी, अनामिका, रामसागर, विमला, जवाहर लाल छोटेलाल राधेश्याम, रघुनाथ, रामस्वरूप आदि लोग मौजूद रहे#
No comments