#हरदोई:- टड़ियावां- प्रतियोगिता के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत#
#हरदोई:- टड़ियावां- प्रतियोगिता के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत#
#हरदोई: टड़ियावां- जनपद के विकास खंड टड़ियांवां स्थित ज्ञानदीप पी जी कालेज में चल रही वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता के आज अंतिम दिन शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन हुआ जिसमें विगत तीन दिवसों में संपन्न हुई क्रीडा प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डा. ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, महाविद्यालय की कार्य. प्राचार्या डा सरिता पाण्डेय एवं प्रतिनिधि सदस्य जिला पंचायत एवं पूर्व प्रवक्ता ज्ञानदीप पी जी कालेज अभिषेक अग्निहोत्री जी ने संयुक्त रूप से मां वाग् देवि की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया तत्पश्चात बी.ए.की छात्रा सरस्वती ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की इसके बाद बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं ने महिला सशक्तिकरण पर एवं डी. एल. एड. के प्रशिक्षुओं ने दहेज प्रथा पर नाटक प्रस्तुत किया इसी क्रम में प्रियंका, हिमांशी आदि छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया महाविद्यालय में सर्वाधिक उपस्थिति का पुरस्कार बी. एड. तृतीय सेमेस्टर के छात्र रवि पाण्डेय, शिवम सिंह एवं आदित्य बाबू को दिया गया तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि अभिषेक जी ने छात्र छात्राओं को आशीर्वचन दिया तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक जी ने छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा अंत में महाविद्यालय की कार्य प्राचार्या डा सरिता पाण्डेय जी ने छात्र छात्राओं को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित किया तथा पधारे हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया, मंच का संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता पुष्कर दीक्षित के द्वारा किया गया आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार, प्रसून निगम, सतीश चंद्र, प्रमोद कुमार, अविनाश कुमार एवं अन्य कर्मचारियों में विवेक कुमार, पंकज समेत महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं#
No comments