#हरदोई:- माधोगंज- विद्युत विभाग की टीम ने जांच कर काटे कई कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन पर वाणिज्यिक लोड को लेकर कार्रवाई#
#हरदोई:- माधोगंज- विद्युत विभाग की टीम ने जांच कर काटे कई कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन पर वाणिज्यिक लोड को लेकर कार्रवाई#
#हरदोई: माधोगंज- गुरूवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों की टीम ने घरेलू से वाणिज्यिक संयोजन अनियमितता बरतने, मीटर खराबी सहित बकाया भुगतान नही किए जाने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है।अधिकारियों ने बताया कि बकाया भुगतान न करने व विद्युत उपभोग में गड़बड़ी करने पर कई कनेक्शन विच्छेदित किए गए हैं। गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम में अधिशाषी अभियंता विधुत वितरण खण्ड प्रथम विक्रम सिंह गंगवार, एसडीओ कुलदीप शिवहरे, जेई निर्विकार मिश्रा, टीजी टू हिमांशू मौर्य ने रूदामऊ गांव स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में घरेलू संयोजन से कामर्शियल उपयोग करते हुए पाया।वहीं कस्बे के वैशाली हॉस्पिटल, कैरियर पब्लिक स्कूल, एस आर एच हॉस्पिटल, मां दुर्गा हॉस्पिटल में बिल के बकाया होने पर कनेक्शन विच्छेदित कर दिए गए। टीम के साथ लाइनमैन, बिलिंग सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे#
No comments