#उरई: जालौन- पति के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से मिली पीड़ित महिला#
#उरई: जालौन- पति के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी से मिली पीड़ित महिला#
#उरई: जालौन- कस्बा व थाना आटा निवासी श्रीमती मनीषा देवी पत्नी स्व. जसवंत (नागेन्द्र) अपने परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 30 दिसंबर की रात्रि उसका पति जसवंत घर से गया था उसी दिन दस बजे रात्रि में खबर मिली कि उसके पति का शव अम्बेडकर स्कूल के पीछे रेलवे लाइन के नीचे पड़ा है जब वहां पर पहुंच कर देखा तो पति जसवंत की मौत हो चुकी थी। पीड़ित महिला मनीषा देवी ने बताया कि उसके पति जसवंत को गांव के ही अमित पुत्र सुरेश, उदव व इंदल, सुशील पुत्रगण माताप्रसाद लिवाकर ले गये थे शव के पास में रस्सी पड़ी थी इससे साफ होता है कि उक्त लोगों ने मिलकर रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर हत्या कर फेंक दिया।पीड़ित महिला ने बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा तो दर्ज कर लिया है मगर गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है जिससे उसके परिजनों को जानमाल का खतरा बना हुआ है। पीड़ित महिला ने यह भी बताया कि उसके दो नाबालिग बच्चें है तथा हत्यारोपी खुलेआम घूम रहे है जिनको गिरफ्तार किये जाने की मांग महिला ने पुलिस अधीक्षक से उठाई है#
No comments