Breaking News

#उरई:- जालौन- गौरक्षा दल के लोगों ने एडीएम को सौपा ज्ञापन#


 #उरई:- जालौन- गौरक्षा दल के लोगों ने एडीएम को सौपा ज्ञापन#

#उरई: जालौन- गौरक्षा दल के जिलाध्यक्ष शिवम चौरसिया के नेतृत्व में गौरक्षा दल के करुणेन्द्र पालसिंह, अतुल मिश्रा सहित दर्जन भर  लोगों ने आज शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए मांग उठाई है कि भीषण सर्दी को देखते हुए आवारा घूमने वाले गौवंशजों की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा कदम उठाये जाने चाहिए जिससे आवारा बिचरण करने वाले गौवंशजों को सर्दी से राहत मिल सके।उन्होंने मांग की है चौराहों पर अलावा की ब्यवस्था करवाई जाये जिससे आवारा पशुओं को आग माध्यम से राहत मिल सके#

No comments