#रायबरेली:- दहेज हत्या की घटना में वांछित चार अभियुक्त गिरफ्तार#
#रायबरेली:- दहेज हत्या की घटना में वांछित चार अभियुक्त गिरफ्तार#
#रायबरेली: अभियुक्तों की प्रताड़ना से महिला ने दो बेटियों संग नहर में लगाई थी छलांग, तीनों की मौत, महाराजगंज थाना क्षेत्र में 4 जनवरी को एक दर्दनाक घटना में जहां एक महिला अपने दो बच्चियों के साथ नहर में कूदकर जीवन लीला को समाप्त कर लिया था जिसके बाद महाराजगंज पुलिस ने दहेज उत्पीड़न सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। बड़ी मशक्कत के बाद 4 दिन बाद दोनों बेटियों के शव बरामद हुए थे।उसी मामले को लेकर पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। ज्ञात हो कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत 10 जनवरी 2023 को थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा मु0 अ0 सं0- 04/ 2023 धारा- 304बी, 498ए भादवि व धारा-3/ 4 डीपी एक्ट के वांछित अभियुक्तगण मो. इस्माइल पुत्र मो. इश्तियाक निवासी नयापुरवा चन्दापुर थाना महराजगंज रायबरेली, मो. इश्तियाक पुत्र अली हसन निवासी नयापुरवा चन्दापुर थाना महराजगंज रायबरेली, सकीरुन्निशा पत्नी मो. इश्तियाक निवासी नयापुरवा चन्दापुर थाना महराजगंज रायबरेली, नौसाद पुत्र मो. इश्तियाक निवासी नया पुरवा चन्दापुर थाना महराजगंज रायबरेली को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।आपको बता दे कि महिला के लिए अभिशाप बनी तीन बेटियों के पैदा होने के बाद ससुराली जनों की प्रताड़ना का शिकार हुई महिला अपनी दो मासूम बच्चियों सहित 4 दिन पूर्व महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया था। लगातार बड़ी मशक्कत के बाद 4 दिन बाद एसडीआरएफ की टीम ने सफलता पाते हुए दोनों बच्चियों के शव को बरामद कर लिया है। ज्ञात हो कि लगातार तीन पुत्रियों के जन्म के बाद घरेलू क्लेश में कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा मजरे चंदापुर गांव निवासी जहरुन निशा पत्नी मोहम्मद इस्माइल ने अपनी दो बच्चियों के साथ डीह रजबहा नहर में छलांग लगा दी थी, महिला का शव जहां बुधवार की सुबह बरामद हो गया था वही बच्चियों की तलाश में प्रशासन दिन रात एक करते हुए दोनों बच्चियों की तलाश में जुटी थी, चार दिन बाद आखिरकार उसे सफलता हाथ लगी, नहर के पानी के बहाव के कारण शवो को खोजने में बहुत ही मुश्किल आ रही थी। शुक्रवार को नहर का पानी रोका गया तो शनिवार की सुबह रजबहा से कटे दौतरा माइनर गेट पर ग्रामीणों ने शव को देखा, इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 वर्षीय आयशा बानो का शव अपने कब्जे में ले लिया और दूसरी बच्ची को ढूंढने में प्रशासनिक अमला पूरी तरह से लग गया तो डीह रजबहा के कसरेहला पुल के पास दूसरी बच्ची इरम 10 माह का भी शव बरामद हो गया। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।वहीं पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी करते उन्हें पीएम के लिए भेज दिया गया था#
No comments