Breaking News

#हरदोई:- शीत लहर से बचे रहें। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए#


#हरदोई:- शीत लहर से बचे रहें। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए#

#हरदोई: शीत लहर में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। इसके साथ ही कोरोनावायरस ठंड में अपना ज्यादा प्रभाव दिखाता है। इसलिए सभी को गर्म पानी पीना चाहिए मास्क जरूर लगाना चाहिए बच्चों, बुजुर्गों का एवं सभी को अपना विशेष ख्याल रखना चाहिए। इस संबंध में डॉक्टर अमरजीत अजमानी धर्मशाला रोड हरदोई खास तौर पर बच्चों के विशेषज्ञ बताते हैं की अत्यधिक ठंड की वजह से शरीर की खून की नसों में सिकुड़न पैदा होने लगती है, खून भी गाढ़ा होने लगता है, जिस वजह से ब्लड प्रेशर में वृद्धि होने लगती है। अचानक बीपी बढ़ने से सीने में दर्द, घबराहट, उलझन और सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। इसलिए सर्दी में सभी को अपना अपना बचाव करना चाहिए और आवश्यकता पढ़ने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए सभी को गर्म पानी जरुर पीना चाहिए/ डॉ. अमरजीत अजमानी धर्मशाला रोड हरदोई#

सम्पादक: डीपी सिंह चौहान- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments