Breaking News

#हरदोई:- ब्लाक बेहन्दर में हुआ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लखनऊ मंडल का सम्मेलन, ब्लाक बेहन्दर में अध्यक्ष पद पर वाल्मीकि वर्मा को किया गया मनोनीत#


#हरदोई:- ब्लाक बेहन्दर में हुआ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन लखनऊ मंडल का सम्मेलन, ब्लाक बेहन्दर में अध्यक्ष पद पर वाल्मीकि वर्मा को किया गया मनोनीत#

हरदोई: सण्डीला-ब्लाक बेहन्दर क्षेत्र के अंतर्गत पत्रकार हितों के लिए समर्पित है।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकार हितों से कभी समझौता, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में बेंहदर ब्लाक के सभागार में एक बैठक आहुत की गई। जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मण्डल महा सचिव संजय सिंह, जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष रमाकांत मिश्रा, जिला महासचिव रजनीश सिंह, तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह की उपस्थिति में नववर्ष के उपलक्ष्य में पहली बैठक का आयोजन किया गया।कमेटी की सर्वसम्मति से पुनः बाल्मीकि वर्मा को ब्लाक अध्यक्ष के पद पर नामित किया गया। सभी ने शुभकामनाएं दीं। पत्रकारों के सम्मान व अधिकार के लिए संघर्ष संगठन के बल पर ही करता है। यह बातें ब्लाक बेहन्दर में आयोजित ग्रापए के पत्रकार सम्मेलन मैं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैठक में मंडल सचिव जितेन्द्र सिंह, बॉबी, संपादक अरविंद त्रिपाठी, संडीला तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह, सहित पत्रकार शशि कांत मौर्या, आशीष गुप्ता, श्रीश अस्थाना, प्रियदर्शी गुप्ता, अनुराग शरण, राजकपूर श्रीवास्तव, अनुज सोनी, हरिशंकर पांडे, नितिन, सुनील वर्मा, विनोद वर्मा, रामेन्द्र सैनी, संतराम वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे#

No comments