#फर्रुखाबाद:- सड़क सुरक्षा वाहन को डीएम ने दिखाई हरी झंडी#
#फर्रुखाबाद:- सड़क सुरक्षा वाहन को डीएम ने दिखाई हरी झंडी#
#ब्यूरो: सुनील शुक्ला- फर्रुखाबाद: सड़क सुरक्षा वाहन को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा रवाना किया इस मौके पर उन्होंने कहा की सभी का जीवन अनमोल है इसलिए वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें उनके द्वारा परिवहन तथा यातायात विभाग को कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करने एवं पूरे जनपद में प्रभावी जन जागरूकता उत्पन्न करने के निर्देश दिए गए जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों में प्रातः कालीन सभा के अवसर पर प्रति दिन यातायात नियमों की शपथ दिलाई जाए, छात्रों से सड़क सुरक्षा विषय पर प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाए एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाए। सड़क सुरक्षा के नियमों को पूरे जनपद में प्रचारित करनें के उद्देश्य से प्रचार वाहन को विधायक भोजपुर नागेंद्र राठौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, इस प्रचार वाहन में वीडियो क्लिप्स के माध्यम से जनपद के प्रमुख चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर प्रचार किया जाएगा यह प्रचार वाहन जनपद में 15 जनवरी तक संचालित रहेगा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद प्रजापति, क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय, एआरटीओ प्रशासन वृजेन्द्र नाथ चौधरी आदि रहे#
No comments