#हरदोई:- संडीला- एच.सी.एल फाउंडेशन के सहयोग से राष्ट्रीय, बालिका दिवस मनाया गया#
#हरदोई:- संडीला- एच.सी.एल फाउंडेशन के सहयोग से राष्ट्रीय, बालिका दिवस मनाया गया#
#हरदोई: संडीला- क्षेत्र के अंतर्गत जामू ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में एच.सी.एल फाउंडेशन सहयोग से राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में शत-प्रतिशत उपस्थिति वाली छात्राओं एवं बेहतर कार्य करने वाली छात्राओं एवं खेलकूद में अव्वल रहने वाली बालिकाओं को टीम के द्वारा मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार संडीला और एचसीएल टीम के सदस्यों की उपस्थिति में पुरस्कार एवं जलपान का वितरण कराया गया जिसमें मुख्य रुप से प्राथमिक विद्यालय जामू अंजली, आशवी, सविका, प्राथमिक विद्यालय गंगाखेड़ा से जानवी व पावनी प्राथमिक विद्यालय पटेहरा से प्रिया व शाइफा प्राथमिक विद्यालय जाजमऊ से निधि एवं रिया, प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर से बिट्टू, प्रिया, शगुन, प्राथमिक विद्यालय भदेहना से अनुष्का सोनी, प्राथमिक विद्यालय मल्हेरा से किरण व पूजा, कंपोजिट महरोनिया से प्राची, नैंसी, रजनी, कम अपोजिट किन्होटी से संजनी, शारदा शाजमीन, रजनी आदि को पुरस्कृत किया गया।इस कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक प्रियंका जयसवाल व कार्यक्रम का आयोजन देवेंद्र कुमार बाजपाई प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय जामू संडीला द्वारा कराया गया। जिसमें एच. सी. एल. टी. एस. एस अंकित, प्रदीप के साथ प्रियंका पांडे, प्रतिमा जायसवाल, वंदना यादव, ज्ञानचंद, स्मृति गुप्ता, अनीता मिश्रा, पुष्पेंद्र वर्मा, सोनिया अस्थाना, साधना, मृत्युंजय सिंह अन्य अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया आदि#
No comments