#हरदोई:- महिला कांस्टेबल ने निराश्रित बुजुर्ग महिला को दिया कम्बल#
#हरदोई:- महिला कांस्टेबल ने निराश्रित बुजुर्ग महिला को दिया कम्बल#
#रिपोर्टर: धनुषपाल सिंह- हरदोई: माधौगंज- पुलिस ने निराश्रित विधवा महिला को ठंड से बचने के लिए कम्बल दिया। पुलिस के इस नेक कार्य की मोहल्ले के लोगो ने प्रशंसा की। कस्बे के मोहल्ला पटेल नगर पश्चिमी में बुजुर्ग सोमवती अपने कच्ची दीवाल पर पन्नी डालकर जीवन यापन कर रही है। उसने बताया कि उसके अलावा परिवार में कोई नही है। भीषण ठंड से बचने के लिए मिशन शक्ति की प्रभारी दिव्या द्विवेदी ने कम्बल दिया। वही उन्होंने चेयरमैन अनुराग मिश्रा से बुजुर्ग महिला को प्रधानमंत्री आवास दिलाने को कहा। चेयरमैन ने कहा कि सोमवती का नाम पात्रता सूची में भेजा गया है। आवास स्वीकृति होने पर खाते में धनराशि आ जाएगी। इस मौके पर आरक्षी भार्गव भी मौजूद रहे।
No comments