Breaking News

#हरदोई:- समाजसेवियों ने किया भण्डारे का आयोजन#


#हरदोई:- समाजसेवियों ने किया भण्डारे का आयोजन#

#रिपोर्टर: अतुल शुक्ला- हरदोई: माधोगंज- भीषण ठंड को देखते हुए नगर के समाजसेवियों ने हरदेव राजा के स्थान पर भंडारे का आयोजन किया। गुरुवार को तिकोनिया पार्क के निकट हरदेव राजा के स्थान पर हवन पूजन कर भंडारे का प्रसाद राहगीरों में वितरित किया गया। खीर, पूड़ी, सब्जी के प्रसाद को भक्तो ने खाकर पुण्य के भागीदार हुए। नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्र, मनोज सिंह, सुमति सिंह, राकेश, मुकेश, प्रिंस सिंह शिवानी सिंह काजल वर्मा गुड़िया सीमा कर्तव्य अश्वनी गुप्ता नितेश आदि ने इस पुण्य कार्य में भाग लिया#

No comments