Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया#


#हरदोई:- माधोगंज- शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया#

#हरदोई: माधोगंज- न्याय पंचायत सदरपुर की मासिक शिक्षक संकुल बैठक प्राथमिक वि. बडनपुर में वरिष्ठ शिक्षक संकुल डा. मधुबाला की अध्यक्षता में संपन्न हुई कि। बैठक में नोडल शिक्षक संकुल नीरज कुमार गुप्ता ने बैठक में मौजूद सभी शिक्षको को निपुण भारत मिशन विद्यालय, कायाकल्प के उन्नीस पैरामीटर पर समीक्षा, कक्षा 1 से3 आधार शिला संदर्शिका के अनुरूप शिक्षण, कक्षा 4 व 5 में बेसिक एवं एडवांस स्तर में बच्चों को बांटकर शिक्षण, शारदा व समर्थ एप पर बच्चों की उपस्थिति, निपुण एप से बच्चों का आकलन व फीडिंग, निपुण बच्चों के नाम सूचना पट्ट पर दर्शाना, कम्पोजिट ग्रांट का व्यय, गणित किट का प्रयोग, दीक्षा एप का प्रयोग, आदि मुख्य बिन्दुओं को विधिवत समझाया व समूह में चर्चा की गई। बैठक में शिक्षक संकुल, अनूप दीक्षित, शिक्षक संकुल सुरेश कुमार व प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, अनुदेशक व शिक्षा मित्र मौजूद रहे#

No comments