#हरदोई:- कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्री शतचंडी महायज्ञ#
#हरदोई:- कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ श्री शतचंडी महायज्ञ#
#हरदोई: नगर के सभी देव स्थलों पर भ्रमण करते हुए मां सती घाट पर भरा गया जल- हरियावाँ- कस्बे के प्रसिद्ध देव स्थलों में से एक मां बाराही देवी मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 22 वाँ श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ जिसमें सभी भक्त झूमते नाचते गाते हुए अमीर गुलाल उड़ते हुए माँ जय घोष करते हुए नगर के सभी मुख्य मार्गों व देव स्थलों पर होते हुए सई नदी के किनारे स्थित मां सती के मंदिर के पास सभी महिलाओं ने कलश में जल भरा और पूजन के उपरांत यज्ञशाला में स्थापित किया गया इस दौरान नगर के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक मां के मीठे मीठे भजनों पर थिरकते नजर आए। हरियावाँ कस्बे के मां बाराही देवी मंदिर पर श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन कलश यात्रा से शुरू हुआ जिसमें मां बाराही देवी मंदिर से भक्तों की कतार डीजे की धुनों पर थिरकते हुए नगर के सभी देव स्थलों व मुख्य मार्गों से होते हुए मां सती के घाट पर पहुंची यहां पर सभी महिलाओं ने कल कलश में जल भरा जिसके उपरांत वहीं पर यज्ञ यजमान मनोज शुक्ला वधर्म पत्नी इंद्राणी शुक्ला के द्वारा यज्ञाचार्य विष्णु दत्त मिश्रा, पंडित रमाकांत मिश्रा, आदि विद्वानों के द्वारा कलश पूजन संपन्न कराया जिसके उपरांत सभी भक्त मां के दरबार में आकर यज्ञशाला में कलशों की स्थापना की नौ दिवसीय ज्ञान यज्ञ में 28 जनवरी को अग्निवास व 1 फरवरी को पूर्णाहुति के उपरांत 2 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है इसी के साथ श्रीमद्भागवत यजमान मनोज तिवारी एवं सरिता तिवारी ने श्रीमद्भागवत की पूजा अर्चना की भागवत व्यास पंडित राजकुमार भागवत व्यास झांसी के माध्यम से श्रीमद् भागवत का गुड़गाना किया जाएगा अनीता मिश्रा कानपुर वाह रजत त्रिपाठी मानक मधुर लखीमपुर के द्वारा श्री राम गुणगान की गंगा में हजारों की संख्या में भक्त दुख की लगाएंगे इस मौके पर रंजू मिश्रा, कामेश्वर प्रसाद शुक्ला, श्री प्रकाश शुक्ला, सत्य प्रकाश शुक्ला, राम लडैते शुक्ला, कृष्ण कुमार शुक्ला, स्वदेश मिश्रा, पुनीत मिश्रा, अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा, संजीव कुमार मिश्र उर्फ पल्लू, गोपेश मिश्रा उर्फ छल्लू, रानू मिश्र निशांत देवेश, श्याम मोहन, आशुतोष संजय, नीरज, राहुल आदि सैकड़ो भक्त शामिल हुए#
No comments