#हरदोई:- कोचिंग जा रहे छात्र को हरदोई सोल्जर बोर्ड चौराहा पर वैगनआर गाड़ी ड्राइवर ने मारी जोरदार टक्कर छात्र हुआ गंभीर रूप से घायल/ घायल छात्र को जिला अस्पताल में कराया भर्ती#
#हरदोई:- कोचिंग जा रहे छात्र को हरदोई सोल्जर बोर्ड चौराहा पर वैगनआर गाड़ी ड्राइवर ने मारी जोरदार टक्कर छात्र हुआ गंभीर रूप से घायल/ घायल छात्र को जिला अस्पताल में कराया भर्ती#
#हरदोई:- कोचिंग जा रहे छात्र को हरदोई सोल्जर बोर्ड चौराहा पर वैगनआर गाड़ी ड्राइवर ने मारी जोरदार टक्कर छात्र हुआ गंभीर रूप से घायल/ घायल छात्र को जिला अस्पताल में कराया भर्ती#
#हरदोई:- कोचिंग जा रहे छात्र को हरदोई सोल्जर बोर्ड चौराहा पर वैगनआर गाड़ी ड्राइवर ने मारी जोरदार टक्कर छात्र हुआ गंभीर रूप से घायल/ घायल छात्र को जिला अस्पताल में कराया भर्ती#
#हरदोई: दिल्ली के कंझावला जैसा भयावह मंजर को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि इस ही तरह का यूपी में एक और हादसा हो गया। इससे पहले बांदा में भी ऐसी ही एक दर्दनाक घटना सामने आई थी। अब हरदोई के सोल्जर बोर्ड चौराहे पर एक ऐसी ही घटना सामने आई है। जिसमें शाम 5:00 बजे झवरापुरवा निवासी 16 वर्षीय छात्र कोचिंग पढ़ने जा रहा था, तभी तेज रफ्तार कार ने छात्र को जोरदार टक्कर मार दी। आसपास के लोग दौड़े तो चालक ने कार भगा दी। इससे कार के पिछले हिस्से में फंसा किशोर भी घसीटते हुए चला गया। मुख्य मार्ग से गली में जाने पर करीब एक किलोमीटर के बाद कार पकड़ में आई। हादसे के दौरान छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। शहर कोतवाली इलाके में शाम के तकरीबन 5:00 बजे सीडीओ आवास के पीछे स्थित मोहल्ला झबरापुरवा निवासी छात्र केतन कुमार पुत्र हरिनाम कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकला था। उसके साथ में कुछ दोस्त भी थे। तभी कलेक्ट्रेट के पास सोल्जर बोर्ड चौराहे पर कार की चपेट में छात्र आ गया। वहां पर पुलिस पिकेट भी थी। छात्र जब कार में फंस गया तो सिपाहियों के साथ ही आसपास भीड़ ने आवाज लगाई और कार के पीछे दौड़ पड़ी। भीड़ को पीछे आता देख चालक ने कार की स्पीड बढ़ा दी। इस बीच छात्र का पैर कार के पिछले हिस्से में फंसा था जिससे छात्र कार के साथ रोड पर घिसटता रहा। कार के पीछे कुछ लोगों ने बाइक पीछे से दौड़ाई। जिसके बाद कार चालक ने तहसील के पास से कार को विष्णुपुरी मोहल्ले जाने वाली गली में मोड़ दिया। कार चालक वहां से भागते हुए काशीनाथ ज्वेलर्स की दुकान के पास पहुंचा जहां जाम के बीच कार फंस गई। जैसे ही कार रुकी तो लोगों ने चालक को पकड़ लिया और गुस्साई भीड़ ने कार को पलट दिया। इस बीच सूचना पर कोतवाल संजय कुमार पांडेय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। चालक के साथ ही कार को सीधा कराया और कोतवाली ले गए है। घायल छात्र की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि धारा 308 में अभियोग दर्ज किया गया है। इसको गंभीरता से लिया गया है और जो ड्राइवर है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभी पीड़ित की हालत ठीक है डॉक्टर से संपर्क करके सम्यक इलाज कराया जाएगा#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
Post Comment
No comments