Breaking News

#हरदोई:- रामचरित मानस का अपमान, चुनाव की आहट सुन रामद्रोही सक्रिय/ जितेन्द्र श्रीवास्तव एड. *राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवक्ता* अखिल भारतीय नैतिक पार्टी#


#हरदोई:- रामचरित मानस का अपमान, चुनाव की आहट सुन रामद्रोही सक्रिय/ जितेन्द्र श्रीवास्तव एड. *राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवक्ता* अखिल भारतीय नैतिक पार्टी#

#हरदोई: पहले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा की एक जनसभा में घोषण करी कि आगामी एक जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे, आप सभी लोग मंदिर के दिव्य दर्शन करने के लिए अभी से टिकट बुक करवा लें और उसके बाद भाजपा कार्यसमिति की बैठक में श्रीराम मंदिर के निर्माण और उसकी उद्घाटन तिथि को लेकर एक प्रस्ताव पारित हुआ। इन दो बातों ने देश के तथाकथित धर्मनिरपेक्ष और वामपंथी दलों और उनके नेताओें की चिंता बढ़ा दी है और उन्हें यह प्रतीत होने लगा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन हिंदू समाज का यह महत्व्पूर्ण कार्य पूरा हो जाने के बाद हिन्दू जनमानस में उनकी कोई हैसियत नहीं रह जाएगी। इसी भय के कारण उन्होंने अपना रामद्रोही गैंग सक्रिय कर दिया है और सनातन हिन्दू संस्कृति से सम्बंधित मान्यताओं, देवी- देवताओं, धर्मग्रंथों तथा आस्था के केंद्रो पर आक्रमण प्रारंभ हो गए हैं। इसका प्रारंभ हिन्दुओं के सर्वप्रिय ग्रन्थ रामचरित मानस पर आक्रमण के साथ हुआ#

#ये आक्रमण बिहार से प्रारंभ हुआ और कर्नाटक होते हुए उत्तर प्रदेश तक पहुँच कर वहां के राजनैतिक वातावरण को कटु बना रहा है। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि रामचरित मानस नफरत फैलाने वाला ग्रन्थ है। महागठबंधन के सहयोगी नेता जीतन राम मांझी भी उनकेसमर्थन में हैं, राजद नेता जगदानंद सिन्हा ने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर नफरत की जमीन पर बन रहा है।कर्नाटक में एक वामपंथी लेखक के. एस. भगवान ने वाल्मीकि रामायण के उत्तर कांड की गलत व्याख्या ही कर डाली है और कहा कि भगवान राम रोज दोपहर को माता सीता के साथ शराब पिया करते थे।उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के जातिवादी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने तो रामचरित मानस को ही प्रतिबंधित कर ने मांग कर डाली है जिसके बाद उप्र की राजनीति में भूचाल आ गया है...                        #जितेन्द्र श्रीवास्तव एड. *राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवक्ता* अखिल भारतीय नैतिक पार्टी#

रिपोर्टर: डीडी शुक्ला- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments