Breaking News

#हरदोई:- बीएसए डॉ विनीता ने जारी किए निर्देश#


#हरदोई:- बीएसए डॉ विनीता ने जारी किए निर्देश#

#हरदोई: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 विनीता ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनपद में बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय को बेहतर बनाने, नवाचारी गतिविधियों आदि के सम्बन्ध में अच्छे कार्य करने वाले अपने विकास खण्ड के शिक्षकों का 25 तारीख को 05 विद्यालयों का चयन कर विद्यालय की फोटो एवं चयन करने की आधार आख्या कार्यालय को उपलब्ध कराये ताकि जनपद स्तर पर चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जा सके।

No comments