Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- ज्ञानदीप महाविद्यालय टड़ियावां में चार दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ#

#हरदोई:- टड़ियावां- ज्ञानदीप महाविद्यालय टड़ियावां में चार दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ#


#हरदोई:- टड़ियावां- ज्ञानदीप महाविद्यालय टड़ियावां में चार दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ#


#हरदोई: टड़ियावां- विकास खंड टड़ियांवां स्थित ज्ञानदीप पी जी कालेज में मंगलवार से चार दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह एवं महाविद्यालय की कार्य. प्राचार्या डॉ. सरिता पांडेय ने संयुक्त रूप से माँ वाग् देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन के साथ किया तत्पश्चात उन्होंने सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया। आज प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 100 मी. 200 मी. एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमे सबसे पहले 100 मी दौड़ बालक वर्ग मे उदयन सिंह प्रथम, गोपाल सक्सेना द्वितीय, फहीम अली तृतीय रहे जबकि बालिका वर्ग में कल्पना वर्मा प्रथम, दिव्यांशी द्वितीय, सुषमा वर्मा तृतीय रहीं। आज के दिन की दूसरी प्रतियोगिता क्रिकेट की रही जो कि ज्ञानदीप ए और ज्ञानदीप बी के बीच हुआ जिसमे ज्ञानदीप बी टीम ने पहले खेलते हुए 41 रन बनाये जवाब देते हुए ज्ञानदीप ए टीम ने 42 रन बना कर विजय हासिल की। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में मोनू मैन ऑफ द मैच रहे। आज के दिन की अंतिम प्रतियोगिता 200 मी दौड़ रही जिसमे बालक वर्ग मे रितेश बी. एस. सी. प्रथम सेमे, से प्रथम, गोपाल सक्सेना द्वितीय, अविषेक कुमार सिंह तृतीय रहे। जबकि बालिका वर्ग मे कल्पना प्रथम, प्रियाशी द्वितीय, सुषमा तृतीय रही। आज के इस कार्यक्रम मे महविद्यालय के प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार, पुष्कर दीक्षित, प्रसून निगम, सतीश चन्द्र, प्रमोद कुमार सहित विशाल, पंकज एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं#

No comments