Breaking News

#हरदोई:- बिना लाइसेंस धड़ल्ले से चल रहे मेडिकल स्टोर#


#हरदोई:- बिना लाइसेंस धड़ल्ले से चल रहे मेडिकल स्टोर#

#रिपोर्टर: विष्णु प्रताप सिंह- हरदोई: बिलग्राम- नगर से लेकर तहसील क्षेत्र में बगैर लाइसेंस और मानक को दरकिनार करके लगभग सैकड़ों मेडिकल स्टोर खुलेआम धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं जिम्मेदार लोग और सम्बन्धित प्रशासन पूरी तरह उदासीन है किसी भी मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट की तैनाती नियमानुसार नहीं है और न ही जीवन रक्षक दवाओं के सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज आदि सम्बन्धित उपकरण ही मौजूद हैं यह खेल स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित औषधि निरीक्षक की जानकारी में चल रहा है हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में तो अधिकांश मेडिकल स्टोर संचालकों के पास दवा विक्रेता होने का लाइसेंस तक नहीं है फार्मासिस्ट और दवाएं सुरक्षित रखने के उपकरण तो दूर की बात है बताते चलें कि नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में क्रमश बिलग्राम छिबरामऊ सदरपुर जरोली नेवादा, परसोला, तिर्वा सहित मेडिकल स्टोरों पर दवाएं बेचकर मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है सब कुछ जानते हुए भी जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से मौन साधे हुए हैं जेनेरिक मेडिकल स्टोरों का क्षेत्र में कहीं अता पता ही नहीं है और लम्बी कमाई में जुटे चिकित्सक मरीजों को जेनेरिक दवाएं लिखते ही नहीं है इस तरह नगर व तहसील क्षेत्र के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में मानक विहीन अनाधिकृत मेडिकल स्टोरों का संचालन जारी है जिसकी ओर स्वास्थ्य विभाग एवं जिम्मेदारों को गंभीरता से पहले करने की जरूरत है जिससे अनभिज्ञ जनजीवन के साथ स्वार्थी लोगों का खिलवाड़ बन्द हो सके जांच में अनाधिकृत चल रहे मेडिकल स्टोरों के संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी या बेखौफ होकर संचालन जारी रहेगा#

No comments