Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- मीना मंच का आयोजन राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप मे मनाया गया#


#हरदोई:- माधोगंज- मीना मंच का आयोजन राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप मे मनाया गया#

#हरदोई: माधोगंज- उच्च प्राथमिक विद्यालय सदरियापुर माधौगंज में प्रभारी प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापिका रसोईया व विद्यालय की समस्त छात्र- छात्राओं की उपस्थिति में मीना मंच का आयोजन किया गया, मीना मंच का आयोजन राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में किया गया। आयोजन की शुरुआत प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापिका ने माँ सरस्वती व भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी, बालिका दिवस के अवसर पर सुगमकर्ता ने बताया कि बेटियों पर हमेशा गर्व करना चाहिए तथा उनके प्रति पराये धन की मानसिकता का त्याग करना चाहिए बेटी व बेटो के बीच भेदभाव नहीं करना चाहिए।बेटियों को हमेशा पढ़ाना चाहिए तथा उनकी भी पढ़ाई उच्च स्तर तक करवानी चाहिए। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने सभी बच्चों को बताया कि बालिकाओं का बाल विवाह नहीं करना चाहिए तथा दहेज प्रथा को समाप्त करना चाहिए, समाज में बालिकाओं व महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए तथा इसके लिए सभी को प्रेरित भी करना चाहिए। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी बालिकाओं के मध्य ड्रॉइंग, पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें बिजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। अंत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ मिष्ठान वितरित किया गया#

No comments