Breaking News

#हरदोई: कछौना- निगरानी समिति की सदस्य पूजा बाल्मीकि ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण#


#हरदोई: कछौना- निगरानी समिति की सदस्य पूजा बाल्मीकि ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण#

#हरदोई: कछौना- शासन की मंशा हैं, शीतलहर में हर जरूरतमंद को रैन बसेरा की सुविधा मिले, इसके मद्देनजर नगर पंचायत कछौना पतसेनी में निराश्रितों को राहत प्रदान करने के लिए गीता शैक्षिक संस्थान में रैन बसेरा स्थापित किया गया। रैन बसेरा का राज्य स्तरीय निगरानी समिति की सदस्य पूजा बाल्मीकि ने मंगलवार को निरीक्षण किया, उन्होंने अपने निरीक्षण में रैन बसेरा की मूलभूत सुविधाओं को गहनता से देखा, पेयजल, शौचालय, बिस्तर रजाई गद्दा, प्रकाश व्यवस्था आदि सुविधाओं को समुचित तरीके से देखा। प्रांगण में अलाव भी जल रहा था, उन्होंने बताया सरकार की मंशा है, कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए। कुछ दिन पूर्व आउटसोर्सिंग में तैनात सफाई कर्मी सरोज बाल्मीकि की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर दुख जताया, उसके परिवार का भरण- पोषण न प्रभावित हो इसके लिए शासन स्तर से सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी राम बदन यादव, लिपिक जय बहादुर सिंह, मलिक ट्रेडर्स, विवेक मिश्रा, संतोष कुमार आदि कर्मी मौजूद रहे#

No comments