Breaking News

#हरदोई:- कोटेदार द्वारा कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया राशन#


#हरदोई:- कोटेदार द्वारा कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया राशन#

#हरदोई: जिले की विकास खंड अहिरोरी की ग्राम पंचायत महीन कुंड के उचित दर विक्रेता सरकारी राशन की दुकान के संचालक अनीशा देवी पत्नी मनोज कुमार द्वारा गरीबों को वितरण होने वाले राशन की बेखौफ होकर धड़ल्ले से हो रही कालाबाजारी, जिम्मेदार मौन। आपको बता दें कि यहां हरदोई जिले की सदर तहसील के अंतर्गत ब्लॉक अहिरोरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत महीनकुंड के कोटेदार अनीशा देवी पत्नी मनोज कुमार द्वारा गरीबों के हक पर डांका मारकर सरकारी द्वारा भेजे जा रहे हैं, सरकारी राशन गेंहू चावल की बीते दिन शुक्रवार को कालाबाजारी की जा रही थी। ग्रामीणों की गुप्त सूचना क्षेत्र की गिरधारीपुर पुलिया के पास आत्माराम की दुकान में पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि कोटेदार अनीशा देवी द्वारा सरकारी राशन की काला बाजारी की जा रही थी, जिसे आत्माराम के द्वारा खरीदा जा रहा था। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अनेक सिंह ने गेंहू चावल दोनो मिलाकर करीब 15 से 20 बोरी काला बाजारी करते हुए पकड़ा, जिसके बाद नायब तहसीलदार अनेक सिंह द्वारा पकड़े गए राशन की तौल कर महीनकुंड पहुंचे जहां उन्होंने सरकारी राशन की दुकान पर मौजूद राशन की जांच पड़ताल कर, मौजूद स्टॉक का मिलान कर रवाना हो गए#

#उक्त मामले में नायब तहसीलदार अनेक सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि राशन पकड़ा गया था, जो सरकारी बोरियों में नहीं था, कोटे की दुकान पर जाकर स्टॉक की जांच की गई है। कोटेदार का स्टॉक पूरा पाया गया है। मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी गई है, कोटेदार को नोटिस भेजकर उचित कार्यवाही की जाएगी#

No comments