#रायबरेली:- खीरों- सेमीफाइनल मैच प्रथम, 2 लीग मैच विजेता टीम सरेनी व सलोन के मध्य खेले गये, ठंड के मौसम में खीरों में क्रिकेट टूर्नामेंट का जनता उठा रही लुत्फ#
#रायबरेली: खीरों- बेसिक शिक्षा परिवार खीरों द्वारा आयोजित टीचर्स प्रीमियर लीग के दूसरे दिन पहला मैच सरेनी व डीह के मध्य खेला गया, जिसमें सरेनी टीम ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। डीह ब्लॉक ने बैटिंग की व निर्धारित 12 ओवर में 98 रन बनाए सरेनी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.3 ओवर में 99 रन बनाकर जीत हासिल की। इस मैच में मैन ऑफ द मैच दुर्गेश यादव रहे जिन्होंने 2 विकेट हासिल किए व 14 रन बनाकर नाबाद रहे दूसरा लीग मैच खीरों व सलोन के मध्य खेला गया जिसमें खीरों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया व निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 107 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सलोन टीम ने निर्धारित 12 ओवर में दो बाल शेष रहते जीत हासिल की इस मैच के मैन ऑफ द मैच रवि पांडेय चुने गए, जिन्होंने 26 बॉल पर 44 रन बनाए व दो महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए। आज का तीसरा सेमीफाइनल मैच प्रथम 2 लीग मैच के विजेता टीमों सरेनी व सलोन के मध्य खेला गया। इस मैच में सलोन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर में 58 रन बनाए,लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरेनी टीम ने नौवें ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में जितेंद्र मैन ऑफ़ द मैच रहे जिन्होंने 2 विकेट हासिल किए व 11 रन बनाकर अविजित रहे आयोजन समिति प्रमुख नीरज हंस ने अवगत कराया कल दिनांक 15 जनवरी 2023 को प्रतियोगिता के अंतिम दिन गौरा और महाराजगंज रेनबो के मध्य सेमीफाइनल मैच होगा तत्पश्चात फाइनल मैच भी होगा#
No comments