#नेत्रहीन मां के आंखों का तारा बोलेरो की टक्कर से हुआ गुल 15 वर्षीय बालक की बोलेरो की टक्कर से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम, रिपोर्ट दर्ज#
#नेत्रहीन मां के आंखों का तारा बोलेरो की टक्कर से हुआ गुल 15 वर्षीय बालक की बोलेरो की टक्कर से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम, रिपोर्ट दर्ज#
#बेनीगंज: हरदोई- कोतवाली क्षेत्र बेनीगंज के अंतर्गत बीते दिनांक 10 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार को शाम करीब 5:00 बजे बोलेरो की टक्कर से 15 वर्षीय एक बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के पिता के तहरीर पर स्थानीय कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त समाचार के मुताबिक निवासी महीन कुंड के सुधीर कुमार दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 10 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार को शाम करीब 5:00 बजे 15 वर्षीय निवासी महीनकुण्ड हिमांशू उर्फ छोटू पुत्र शिव कुमार शुक्ला ग्राम शुक्लापुर से सामान खरीद कर वापस अपने गांव के ही देश दीपक पुत्र रामप्रकाश के ई- रिक्शा में बैठ कर वापस जा रहा था, तभी रास्ते में श्रीराम होंडा एजेंसी के पास हरदोई- प्रताप नगर मार्ग पर प्रताप नगर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार में बोलेरो यू0 पी0 30 पी0 0168 के चालक सुनील कुमार यादव पुत्र शंकरलाल निवासी नयागांव देवरिया थाना बेनीगंज ने लापरवाही से वाहन को चलाकर रोड के किनारे पैदल चल रही महिला निवासी बदौली फरीदा पत्नी नवाब को टक्कर मार दी।जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।रिक्शा चालक देश दीपक के साथ उसी में पीछे वाली शीट पर बैठे हिमांशू उर्फ छोटू को भी गंभीर चोट आ गईं।प्रत्यक्षदर्शियों ने इलाज़ के लिए आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से सीएचसी अहिरोरी भिजवाया। जहां से उसे जिला अस्पताल हरदोई के लिए रेफर कर दिया गया था। वहीँ देश दीपक ऑटो चालक का इलाज चल रहा है और हिमांशू उर्फ छोटू को लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया तो लखनऊ ले जाते समय रास्ते में संडीला के पास उक्त बालक ने दम तोड़ दी। जिसका शव पोस्टमार्टम हेतु शव विच्छेदन गृह भेज दिया गया है। वहीं पर स्थानीय पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। मृतक के बड़े भाई का नाम दुर्गा प्रसाद तथा छोटी बहन का नाम हिमांशी है। मृतक की मां दोनों आंखों से नेत्रहीन है तथा पिता एक आंख से दृष्टि बाधित है।वहीं इस हृदय विदारक घटना से नेत्रहीन मां के आंखों का तारा गुल हो जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है#
No comments