Breaking News

#रिश्तेदारी से घर लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम#


#रिश्तेदारी से घर लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम#

#माधोगंज: हरदोई- अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। खबर जब परिजनों व रिश्तेदारों को हुई तो कोहराम मच गया। चाचा की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाक्षेत्र के गांव सेलापुर निवासी आलोक कुमार वर्मा उर्फ गोपी शुक्रवार की रात बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी से वापस घर जा रहा था। अचानक किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके उसकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।शनिवार सुबह गांव के लोगों ने उसका शव बाइक के नीचे दबा देखा तो हड़कम्प मच गया।जगपाल पुत्र कामता प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके भतीजे को सेलापुर चौराहे के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक लोडर चलाकर परिवार चलाता था। पत्नी शैलजा देवी व दो वर्ष की बालिका छवि है। दोनों को सेवढई गांव में छोड़ कर आलोक कुमार वापस आ रहा था कि हादसे का शिकार हो गया#

No comments