#उरई:- जालौन- मौजा चौरसी में आवासीय योजना के अंतर्गत अल्प आय वर्ग के लिए 17 एवं दुर्बल आय वर्ग के लिए 20 आवासीय भूखंड बनाए गए#
#उरई:- जालौन- मौजा चौरसी में आवासीय योजना के अंतर्गत अल्प आय वर्ग के लिए 17 एवं दुर्बल आय वर्ग के लिए 20 आवासीय भूखंड बनाए गए#
#उरई: जालौन- क्रय करने के लिए आई० डी० बी० आई बैंक में संपर्क करें। संवादाता बीएल कुशवाहा की रिपोर्ट। सचिव उरई विकास प्राधिकरण उरई कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि उरई विकास प्राधिकरण, उरई द्वारा मौजा चौरसी में आवासीय योजना के अन्तर्गत विकसित किये गये अल्प आय वर्ग के 17 एवं दुर्बल आय वर्ग के 20 कुल 37 आवासीय भू-खण्ड के पंजीकरण/ क्रय हेतु अर्हताधारी इच्छुक व्यक्ति दिनांक 17.02.2023 तक शाखा प्रबन्धक, आई०डी०बी०आई० बैंक शाखा उरई क्लब के सामने उरई में सम्पर्क स्थापित कर निर्धारित शुल्क जमा कर पंजीकरण पुस्तिका प्राप्त कर सकते है तथा अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु प्रत्येक कार्य दिवस में कार्यालय उरई विकास प्राधिकरण उरई चुर्खी रोड उरई में सम्पर्क कर सकते है#
Post Comment
No comments