Breaking News

#हरदोई:- आज ग्राम सभा नस्योली गोपाल मे नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया#


#हरदोई:- आज ग्राम सभा नस्योली गोपाल मे नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया#


#हरदोई:- आज ग्राम सभा नस्योली गोपाल मे नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया#

#हरदोई:- आज ग्राम सभा नस्योली गोपाल मे नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया#


#हरदोई:- आज ग्राम सभा नस्योली गोपाल मे नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया#


#हरदोई:- आज ग्राम सभा नस्योली गोपाल मे नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया#

#हरदोई:- आज ग्राम सभा नस्योली गोपाल मे नि: शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया#

#हरदोई: आज ग्राम सभा नस्योली गोपाल मे नि: शुल्क नेत्र शिविर  में क्षेत्र के दर्जनों गांवों से 180 मरिजों ने आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद आदि सभी की जांच सीतापुर आंख अस्पताल सीतापुर के नेत्र चिकित्सक व उनकी बारह सदस्यीय टीम द्वारा किया गया। नेत्र शिविर का शुभारंभ मुख्यअतिथि आदरणीय धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी डायरेक्टर गन्ना विकास समिति उत्तर प्रदेश व राजपाल सिंह, अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा हरदोई के द्वारा श्री रामचंद्र जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्यअतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि देवस्थान पर इस प्रकार के लगने वाले शिविर में मरीजों को शीघ्र ही लाभ प्राप्त होता है. क्योंकि यहां दवा के साथ ही साथ भगवान का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। आज क्षत्रिय महासभ समर्पण भाव से विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रही हैं जिससे लोगों को लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा संपूर्ण देश भर में विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से आमजन को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है, भारतीय संस्कृति को अग्रणी बनाएं रखने का कार्य महासभ जैसी संस्थाएं कर रही हैं दुखी, पीड़ित एवं बीमार लोगों की सेवा करना सबसे संवेदनशील कार्य है जिसे श्री आदर्श रामलीला जैसी संस्थाएं बखूबी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि रामलीला कमेटी उदार मन से सेवा का भाव रखने वाली संस्था है जो देश में सेवा के साथ-साथ राष्ट्रीय चेतना जगाने का कार्य भी कर रही है जो भारतीय संस्कृति एवं हिंदू संस्कृति को अग्रणी रखने हेतु प्रयत्नशील है। क्षत्रिय महासभा हरदोई के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि अगर हम समर्पण भाव के साथ सेवा कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से इसका पुण्य लाभ तो हमें मिलेगा, हम उस गरीब की भावनाओं को समझेंगे जो आज अपना इलाज करा पाने में सक्षम नहीं है तो निश्चित रूप से यह पुण्य कार्य तो है ही और हमें रोगियों द्वारा आशीर्वाद भी मिलता है। क्षत्रिय महासभा जैसी सामाजिक संस्था जो आमजन एवं समाज के बारे में सोचती है और ऐसे जनउपयोगी कार्यों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करने का भाव रखती है वह वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने श्री आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए इसी प्रकार सेवा कार्यों को जारी रखने का आह्वान किया। सीतापुर आँख अस्पताल सीतापुर के चिकित्सक ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षत्रिय महासभा हरदोई व श्री आदर्श रामलीला कमेटी रोगियों की सेवा निरंतर इसी भाव से आगे भी जारी रखेंगे इस माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में 180 मरीजों में से 45 मरीजों को चिन्हित कर मोतियाबिंद आपरेशन हेतु सीतापुर आंख अस्पताल की बस से भेजा गया। शिविर का आयोजन क्षत्रिय महासभा हरदोई व आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विजन सेंटर सांडी के अरविन्द प्रताप सिंह, ज्योति नेत्र सहायक व विजेन्द्र सिंह धर्मेंद्र सिंह, उदय प्रताप सिंह, शिशुपाल सिंह, अनिल सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, उमेश सिंह, कुलदीप कश्यप, रवि सिंह, अखिलेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, राजवीर सिंह, सहित सैकडों की संख्या में लोक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शशि कुमार सिंह ने किया तथा शिविर के व्यवस्थापक देवेश कश्यप बीडीसी रहे#

No comments