Breaking News

#नितिन अग्रवाल ने 50 लाख से दी आवास विकास के सौंदर्यीकरण की सौगात#


#नितिन अग्रवाल ने 50 लाख से दी आवास विकास के सौंदर्यीकरण की सौगात#

#हरदोई: मंत्री स्वतन्त्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि 25 लाख रुपये से 25 एल ई डी लाइट का लोकार्पण किया व पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए 25 लाख रुपये से बाउंड्री झूले बेंचे लगवाने की घोषणा की।उन्होंने कहा की कालोनी के पार्क का सौंदर्यीकरण करा कर बच्चों के खेलने के लिए उचित व्यवस्था कराई जाएगी।आसपास रह रहे लोगों के लिए मॉर्निंग वॉक के लिए सबसे उचित स्थान होगा।पार्क में नियमित रूप से साफ सफाई रहेगी मंत्री ने सभी मोहल्ले वासियों को आश्वस्त किया कि वह निरंतर हरदोई जिले के विकास के लिए प्रयास करते रहेंगे#

#इस मौके पर सुखसागर मिश्रा, टिंकू त्रिवेदी, सुरेन्द्र सिंह, प्रियम मिश्रा, मोनू सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, राजीव मिश्रा, मनीष वर्मा, सिद्धार्थ पांडेय, रजत श्रीवास्तव, शिवम खरे, विपिन द्विवेदी,अशोक मुखर्जी, डब्बू सिंह, विपिन सिंह, धीरज वर्मा, शोभित श्रीवास्तव, मोनू मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे#

No comments